केवल दस मिनट में पैन कार्ड बनाए ।
नमस्कार मित्रों,
आपको पता होगा कि पैन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है ? जब भी हम बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो हमे पैन कार्ड की आवश्यकता होती है या अगर हमारा पहले से ही कोई खाता है तो उसमें पैन कार्ड को लिंक करवाना जरूरी होता है । कभी- कभी हमें पैन कार्ड की तुरंत आवश्यकता होती है परंतु उसे बनवाने के लिए हमे 10 से 15 दिन लग जाते है । इसी समस्या का समाधान लेकर आये है लेकिन इससे पहले मैं इस पैन कार्ड के लाभ और जरूरी दस्तावेज के बारे में बताने जा रहा हूँ ।
लाभ : -
- आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा । अतः यह सुविधा निःशुल्क है
- इसे आप केवल पांच से दस मिनट में प्राप्त कर सकते है यह एक Instant- PAN कार्ड है
- यह एक e- pan है । यदि आपको physical Pan चाहिए तो आपको कुछ पैसे देने होंगे ।
दस्तावेज़ : -
-
इसके लिए आपको केवल आधार नंबर की जरूरत होगी आपको कही भी कोई दस्तावेज अपलोड करने की कोई जरूरत नही है ।
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करने की आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद है।
अब अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए :
पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर पर जाए ।
Click here to apply PAN card.
अब आपके पास Income tax की वेबसाइट खुल चुकी है। अब थोड़ा- सा scroll up करने पर show more का ऑप्शन दिखाई देगा।
Mobile site |
अब Instant E-PAN पर क्लिक कीजिए।
जिसके बाद सामने एक नया पेज दिखाई देगा।
Get new e- PAN पर क्लिक कीजिए। अब कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
अब आप अपना आधार नम्बर को भरकर I confirm that के checkbox पर चेक करके continue पर क्लिक कीजिए।
अब आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर OTP जायेगा जिसे भरकर continue पर क्लिक कीजिए। अब आपके आधार की सारी जानकारी नीचे दी हुई image की तरह दिखाई देगी।
अब आप I accept that पर चेक करके continue पर क्लिक कीजिए। अब आप सभी स्टेप को पूरा कर चुके है। आपके मोबाइल पर मैसेज भी आ चुका होगा।
आपका finale step इस तरह का होगा जिसमे आपको acknowledge number प्रदान किया जाएगा। जिससे आप पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपना पैन कार्ड कैसे Download कर सकते हैं।
अब फिर से Instant E-PAN पर क्लिक कीजिए ।
Check Status /Download PAN के नीचे continue पर क्लिक कीजिए। और अपना आधार नंबर डालिये और फिर मोबाइल पर आया हुआ OTP को भरिये। अब आपके पास दो विकल्प view PAN और Download PAN के होगे। अब डाउनलोड कर लीजिए। अब मै आपको दिखाता हूँ कि मैने जो ऑनलाइन किया था वह Pan Card कुछ इस तरह दिखाई देगा।