How to open Union Bank of India account online

union bank logo

नमस्कार मित्रों,

मै आपको बताने वाला हूं कि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए कैसे ऑनलाईन फॉर्म को भरेंगे ? और  किन - किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है ?

दोस्तों, ऑनलाइन करते समय आपके पास  पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का होना जरूरी है  इनके बिना आप फॉर्म को नही भर सकते है तो चलिए अब आपको step by step बताता हूँ  कि आप ऑनलाईन फॉर्म कैसे भरेंगे

1.  सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके official site पर जाए ।

Click to apply online form

2. अब आपके पास कुछ इस तरह का फॉर्म खुल चुका होगा ।

screenshots 1

3. अब आप सभी जानकरी को भरिये ।

  1.  Salutation - इसमें आप Mr. (जो पुरूषों के लिए), Ms/Mrs ( वह औरत जिनकी शादी हो चुकी हो ), Miss (वह लड़की जिनकी शादी नही हुई हो) को इस प्रकार से चुन सकते है ।
  2.  अब अपना नाम भरे ।
  3.  अब आप gender में male (पुरुष) या female (स्त्री) को चुनिए।
  4.   अब अपने पिता और माता का नाम भरिए तथा जन्मतिथि को calendar से चुन लीजिये ।
  5.  अब आप अपना मोबाइल नम्बर ( जिसकी सेवाएं चालू हो क्योंकि उस पर OTP जाएगा ), पैन नंबर तथा आधार नंबर को भरिये।
  6.  आगे के fields में Email Id तथा Id Proof में आधार कार्ड को चुनकर Id Proof Number में आधार नम्बर भरिये।
  7.   अब अपना राज्य, जिला तथा Preferred Branch में उस बैंक को चुने जिसमे आप खाता खुलवाना चाहते हैं।

अब आप continue पर click कीजिए । अब मोबाइल और email पर आए OTP को भर दीजिए ।

Screenshot 2
Screenshot 3

OTP भरने के बाद (ऊपर जैसा की screenshot है) फिर से continue पर click कर दे।

अब आपके पास बहुत से बॉक्स दिखाई देंगे । जिसे भरने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Screenshot 4

 

  1. Residence Proof इस इनपुट फील्ड में आप आधार कार्ड को चुन लीजिए ।
  2. Residence proof Number में अपना आधार नम्बर को दर्ज कर दीजिए ।
  3. Corresponding Address में अपना पता लिखे जो प्रत्येक में बॉक्स में 18 अक्षर से अधिक न हो।
  4. Parmanent Adress के सामने चेकबॉक्स को tick कर दे।
  5. Occupation में अपना व्यवसाय चुने नही या तो small farmer को चुन लीजिए।
  6. Regional में अपना धर्म को चुन लीजिए।
  7. caste में अपना जाति को चुन लीजिए।
  8. Annual income में Less than Rs.50,000 को चुने।
  9. Source of income में other को सिलेक्ट करें।
  10. Net Worth में Less than Rs. 10 lacs को चुन लीजिए।
  11.  Place of birth जन्म का स्थान भरें।
  12. Country of birth में India देश को सिलेक्ट करें।
  13.  Nature of activity में none चुन लीजिए।
  14.  Marital Status - यदि शादी न हुई तो single और यदि शादी हो गई है तो married चुने । यदि आप married चुनते हैं तो आपको Spouse Name में पति या पत्नी का नाम भरना होगा।

अब आप इस पेज को भर चुके हैं। अब continue पर click करे। click करने के बाद अब nominee Page खुलेगा।

 

screenshot 5

  • Nominee Required विवरण को नही भरना चाहते हैं तो No चुने।
  • Nominee का नाम और Relation को चुने।
  • Nominee Adress यदि आपसे मिले तो टिक कर दे नहीं तो पूरा पता दर्ज करें।
  • Is Nominee minor ? यदि Nominee की आयु 18 वर्ष से कम है तो Yes कर दे नहीं तो उसे No पर रहने दे।
  • Other facilities में जिस सेवा का लाभ चाहते हो तो से चेक कर दीजिए।

अब आपके पास दो विकल्प मिलेंगे है। Save और Submit । अगर आप चाहते है कि इसमें बाद में कुछ सुधार करूंगा तो आप इसे save कर सकते हैं नहीं तो submit कर दीजिए । sabmit करने के बाद एक नया पेज दिखाई देता है जिसमे आप अपने application form को डाउनलोड कर सकते हैं।

Screenshot 6

कभी - कभी application form को Download करने में दिक्कतें आ जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप उसे फिर download कैसे करेंगे ? या आपने उसे केवल save किया है sabmit नहीं। जब application form केवल save होता है आपके मोबाइल पर एक reference number भेजा जाता है। या आपको एक pop-up massage दिखाई देता है। जैसा कि नीचे screenshot है।

Screenshot 7

अब आपको फिर से main page पर जाना है। और दाएं तरफ Track Saved/Submitted Application का एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Screenshot 8

अब एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे आप Reference number और Date of birth या Pan number लिखेंगे। अब डाउनलोड पेज खुल चुका है और फिर से Application फॉर्म download कर सकेंगे।

Form का sapmle स्क्रीनशॉट नीचे है।

You may like these posts